वरिष्ठ संवाददाता, नवम्बर 19 -- वायु प्रदूषण रोकने के लिए आगरा नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की गई। शास्त्री नगर ट्रांसपोर्ट नगर में घर की सफाई से निकले कूड़े को खुले में जलाना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। उस पर 25 हजार रुपये का जुर्माना किया गया है। शहर में पहली बार हुई ऐसी कार्रवाई से खलबली मची है। घर के सामने उठते धुएं से क्षेत्र में प्रदूषण फैलने लगा। नगर निगम का प्रवर्तन दल मौके पर पहुंच गया। अधिकारियों के अनुसार दिलीप सिंह, मैसर्स डयूजोन, अपने बंद पड़े पुराने मकान की सफाई करा रहे थे। इसमें निकले कूड़े-कचरे को उन्होंने घर के सामने ही जला दिया, जिससे आसपास के लोगों को धुएं से परेशानी हुई। क्षेत्रीय एसएफआई संजीव यादव ने एनजीटी के नियमों का हवाला देते हुए दिलीप सिंह पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाने क...