गिरडीह, अप्रैल 29 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। डेढ़ लाख रुपए की ठगी के मामले में छह वर्ष से फरार चल रहे बेंगाबाद के आरोपी के घर की जमुआ पुलिस ने सोमवार दोपहर कुर्की जब्ती की। पुलिस कार्रवाई कर चल संपति जब्त कर ही रही थी कि आरोपी युवक ने पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया। यह मामला जमुआ थाना कांड संख्या 225/2019 से जुड़ा हुआ है। जमुआ थाना के एसआई रोहित कुमार और एएसआई वेद प्रकाश पांडेय ने बेंगाबाद एसआई रविंद्र कुमार के सहयोग से जरुआडीह पंचायत के कदमाटोल के महेंद्र पंडित के घर पहुंचकर फरार आरोपी के घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जेरूआडीह पंचायत के कदमाटोल निवासी छक्कु पंडित के पुत्र महेंद्र पंडित ने जमुआ थाना क्षेत्र के कोयरीडीह के अजीत साव से लगभग डेढ़ लाख रुपए की ठगी कर ली थी। इस मामले को लेकर भुक्तभोगी अजीत साव ने महेंद्र...