नई दिल्ली, अप्रैल 20 -- शाओमी ने होम सिक्योरिटी के लिए नया कैमरा- Xiaomi Smart Camera 4 लॉन्च किया है। कंपनी का यह कैमरा 4K रिकॉर्डिंग के साथ आता है। HyperOS इंटीग्रेशन वाले इस कैमरा में शानदार इंटेलिजेंस और प्राइवेसी फीचर दिए गए हैं। यह अभी चीन में लॉन्च हुआ है। इसकी कीमत 249 युआन (करीब 2,900 रुपये) है। कंपनी अर्ली बायर्स को इस कैमरा के साथ 64जीबी का एक माइक्रो एसडी कार्ड भी फ्री दे रही है। आइए जानते हैं शाओमी के नए सिक्योरिटी कैमरा में क्या कुछ है खास।शाओमी स्मार्ट कैमरा 4 के फीचर और स्पेसिफिकेशन कंपनी इस कैमरा में 3840x2160 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दे रही है। यह ब्राइट f/1.6 अपर्चर और 6-एलिमेंट ऑल-ग्लास लेंस सेटअप के साथ आता है। इसमें कंपनी HDR सपोर्ट भी ऑफर कर रही है, जो खराब लाइटिंग में क्लियर और शार्प फुटेज ऑफर क...