रायपुर, अप्रैल 18 -- छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में नवविवाहिता की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। साजा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत लुक में एक महिला की लाश घर के बाड़ी में मिली है। महिला की लाश मिलने के बाद तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामला कायम कर जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि नवविवाहिता की लाश बाड़ी में एक फीट गड्ढे के नीचे गड़ी हुई मिली है। यह पूरा मामला परपोड़ी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।  पुलिस के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को परपोड़ी थाना के ग्राम पंचायत लुक में घर के बाड़ी में एक फीट गड्ढे में दबी महिला की लाश मिली है। मृतक महिला की पहचान करते हुए पुलिस ने बताया कि उसका नाम रश्मि वर्मा है, जिसकी उम्र 27 साल बताई जा रही है। रश्मि वर्मा की शादी 2 साल पहले ...