हिन्दुस्तान संवाद, फरवरी 22 -- घर पर बुलडोजर चलने के खौफ में गुरुवार को गोरखपुर के गुलरिहा इलाके के दो पशु तस्करों ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। दोनों गुलरिहा के अलावा कैंट और शाहपुर थाने में दर्ज पशु तस्करी के मुकदमे में वांछित थे। गुलरिहा क्षेत्र के हरसेवकपुर नम्बर दो के रहने वाले इन पशु तस्करों की जमीन और मकान की पिछले दिनों पुलिस ने पैमाइश कराई थी। इसके बाद से ही बुलडोजर चलने का डर बैठ गया था। गुलरिहा क्षेत्र के हरसेवकपुर नंबर दो टोला दहला निवासी अनूप यादव, सतीश यादव और सोलू यादव लगातार कई वर्षों से पशु तस्करी की गतिविधियों में संलिप्त हैं। उनके खिलाफ गुलरिहा, कैंट और शाहपुर समेत कई थानों में डेढ़ दर्जन से अधिक आपराधिक केस दर्ज हैं। यह भी पढ़ें- 16 लाख नहीं प्र‍ति हेक्‍टेयर 2 करोड़ देना होगा मुआवजा, काश्तकारों ने जीती जंग कैंट और शाहपु...