मेरठ, जून 8 -- मेरठ। मेडिकल थाना क्षेत्र में चोरों ने महिला बैंककर्मी का घर खंगाल दिया। मुकदमा दर्ज करने के बाद छानबीन शुरु हुई तो पता चला कि घर में काम करने वाली नौकरानी ही चोरी कर रही थी। पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह टूट गयी और सच उगल दिया। उसकी निशानदेही पर कुछ नकदी व सोने का कुछ सामान बरामद किया गया है। मेडिकल थाना क्षेत्र के जागृति विहार सेक्टर छह में शुचि जैन रहती हैं। वह पंजाब नेशनल बैंक में हैं। पिछले कुछ समय से उनके घर से सामान चोरी हो रहा था। हालात बिगड़ते चले गए और उन्होंने मेडिकल थाने में तहरीर दे दी। शुचि ने अपने घर में काम करने वाली पूजा पर शक जताया। बताया कि 1 अप्रैल से 7 जून के बीच लॉकर से 40 हजार रुपये के अलावा सोने का एक पेंडेंट, अंगूठी, चेन, ब्रेसलेट चोरी हो गया है। एसएचओ शीलेश कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर क...