लखनऊ, मई 10 -- लखनऊ। बालागंज स्थित मिश्री की बगिया निवासी सीताराम (60) की शुक्रवार रात दूसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। मूलरूप से संडीला निवासी सीताराम मिश्री की बगिया में परिवार के साथ किराए के मकान में रहकर कबाड़ की फेरी लगाते थे। बेटे सागर के मुताबिक शुक्रवार रात में पिता सीताराम छत पर थे। इस बीच अनियंत्रित होकर वह दूसरी मंजिल से आंगन में आ गिरे। आनन-फानन में उन्हें ट्रामा सेंटर ले गए। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। विभूतिखंड में मिला युवक का शव लखनऊ। विभूतिखंड में फैजाबाद रोड पर शुक्रवार को आलोक शुक्ला (45) का शव मिला। वह काफी समय से बीमार चल रहे थे। केजीएमयू इलाज कराने आए थे। परिवार वालों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। इंस्पेक्टर सुनील सिंह के मुताबिक शुक्रवार को फैजाबाद रोड पर सड़क किनारे बेंच पर एक युवक का शव मिला। जेब से मि...