नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- टेक ब्रैंड LG Electronics ने CES 2026 से पहले अपने नए LG Gallery TV की घोषणा कर दी है। यह टीवी खास तौर पर उन यूजर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जो अपने घर के इंटीरियर में टेक्नोलॉजी को सिर्फ एक डिवाइस नहीं बल्कि एक आर्ट पीस की तरह देखना चाहते हैं। कंपनी इसे अपनी Art TV लाइनअप के अंदर 6 जनवरी से शुरू हो रहे CES 2026 में लास वेगास कन्वेंशन सेंटर में शोकेस करेगी। इसके साथ ही LG अपने प्रीमियम पोर्टफोलियो को मजबूत करने के लिए अपग्रेडेड OLED G6 और OLED W6 फ्लैगशिप टीवी भी पेश कर सकती है। LG Gallery TV को एक डिजिटल कैनवास के तौर पर डिजाइन किया गया है, जो ट्रेडिशनल टीवी से अलग दिखता है और दीवार पर टंगे किसी फ्रेम या पेंटिंग जैसा फील देता है। यह टीवी 55-इंच और 65-इंच साइज में आएगा और इसमें स्लिम, फ्लश-माउंट डिजाइन दिया...