बांदा, जुलाई 18 -- बांदा। संवाददाता क्षेत्र के दबंग ने एक महिला से छेड़छाड़ की। गनीमत रही कि साथ में बेटी थी। उसने शोर मचाया तो आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकला। पुलिस के आने पर पीड़िता को आरोपित की पत्नी ने गालियां दीं। पुलिस के जाते ही आरोपित घर से बाहर निकला और सरेआम सड़क पर पटक दिया। पीड़िता की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ बिसंडा थाना में मामला दर्ज किया गया है। बिसंडा थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी महिला के मुताबिक, पति का स्वर्गवास हो चुका है। बच्चों को लेकर घर में रहती है। 25 जून की रात करीब नौ बजे 13 वर्षीय बेटी को लेकर अपने घर के पीछे गई थी। घर के पीछे की चार फिट की दीवार पर क्षेत्र का मुन्नीलाल छिपा बैठा था। देखते ही उसने हाथ पकड़ लिया और बुरी नीयत से घसीटने लगा। उससे खुद को छुड़ाने की कोशिश करते हुए शोर मचाया। बेटी ने ...