गौरीगंज, सितम्बर 2 -- मुसाफिरखाना। संवाददाता भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना क्षेत्र के ग्राम माहेमऊ में बीती रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के जेवरात चोरी कर लिए। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पीड़िता हसीना बानो पत्नी मोहम्मद असलम ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि बीती रात चोर उनके घर की दीवार फांदकर छत के रास्ते अंदर घुस आए और अलमारी तोड़कर उसमें रखे उनके, देवरानी और सास के कीमती जेवरात चुरा ले गए। चोरी हुए जेवरात में सोने की झुमकी, मंगलसूत्र, दो जोड़ी पायल, सोने की छोटी कान की बाली, दो अंगूठियां तथा उनकी सास की एक अंगूठी और पायल शामिल है। थानाध्यक्ष तनुज पाल ने बताया कि पीड़िता हसीना बानो की तहरीर पर मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच करते हुए आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रह...