प्रयागराज, मई 27 -- मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र में घर की दीवार गिराने से मना करने पर एक महिला पर हमला कर दिया गया। वह जख्मी हो गई। पीड़िता ने मोहम्मद शोएब, मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद आरिफ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। बहादुरगंज हटिया निवासी शीबा जहूर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि आरोपी माकन की दीवार गिरा रहे थे। रोकने की कोशिश की तो आरोपियों ने दौड़ा लिया। लोहे की रॉड फेंककर मार दिया, जिससे जख्मी हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...