गंगापार, सितम्बर 3 -- बारिश के चलते घर धराशायी हो गया। इसके मलबे में दबकर गृहस्वामी घायल हो गया। मांडा सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल शख्स को इलाज के लिए एसआरएन रेफर कर दिया। मांडा खास के काली मां चौराहे के पास मंगलवार सुबह घर की एक दीवार गिरने से बच्चा लाल (55) घायल हो गये। घर की अन्य तीन दीवारें चार दिन पहले ही गिर गई थीं। एक दीवार बची थी। मंगलवार सुबह बच्चा लाल पहले से गिरे दीवार का मलबा हटा रहे थे। इसी दौरान चौथी दीवार भी अचानक धराशायी हो गई। मलबे में बच्चा लाल दब गए। परिवार के लोग उन्हें मांडा सीएचसी ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चोट अधिक होने के कारण एसआरएन भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...