रांची, अक्टूबर 8 -- रांची, संवाददाता। रांची में बदलते दौर के साथ घर की साज-सज्जा केवल फर्नीचर या रंगों तक सीमित नहीं रह गई है। अब दीवारों और छतों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए लोग नए-नए डेकोर ट्रेंड अपना रहे हैं। इनमें लुअर्स, वेंस कोटिंग और मिरर डेकोर तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। इंटीरियर डिजाइनर्स का कहना है कि ये न केवल घर को स्टाइलिश और आधुनिक लुक देते हैं, बल्कि स्पेस को अधिक आकर्षक और उपयोगी भी बनाते हैं। लुअर्स से मिलता है आधुनिक और खुलापन भरा लुक लुअर्स लकड़ी, मेटल या पीवीसी से बने पतले पैनल होते हैं, जिनमें पट्टियां झरोखों की तरह लगी होती हैं। इन्हें दीवारों, छत, पार्टिशन या बाहरी हिस्सों में लगाया जाता है। लुअर्स प्राकृतिक रोशनी और हवा के प्रवाह को नियंत्रित करते हुए प्राइवेसी भी बनाए रखते हैं। इंटीरियर डिजाइनर बताते हैं कि इनका सबसे...