नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- मकड़ी घरों में घुस जाती है, तो दीवारों पर जगह-जगह जाले बना लेती हैं। वैसे तो मकड़ी किसी को नुकसान नहीं पहुंचाती है लेकिन जालों की वजह से दीवार का शो खराब हो जाता है। साथ ही सफाई करते समय जाले हटाने का काम भी बढ़ जाता है। मकड़ी का डर बस इतना रहता है कि ये किसी के कान में ना घुस जाये। मकड़ी के काटने पर भी दाने हो जाते हैं। अगर आपके घर भी मकड़ी और जाले का कहर है, तो इसे हटाने के लिए आप कुछ आसान लेकिन असरदार हैक्स अपना सकते हैं। इससे मकड़ी भी दूर हो जाएगी और जाले का झंझट भी खत्म।आसान घरेलू नुस्खेसिरका सिरके की महक खट्टी होती है और इसका एसिडिक नेचर कीड़े-मकोड़े को दूर भगाती है। सिरके में थोड़ा सा पानी मिलाकर स्प्रे बोतल में भरें। मकड़ी या जाले वाली जगह पर इसे छिड़क दें। इससे मकड़ी भाग जाएंगी।पुदीने का तेल पुदीने की पत्...