मुजफ्फरपुर, जून 17 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। किसी भी घर की तलाशी या छापेमारी से पूर्व की प्रक्रिया पूरी करने के लिए मुख्यालय से निर्देश जारी किया गया है। थाना स्तर के अधिकारियों को एसओपी का सख्ती से पालन करने को कहा गया है। इसके लिए सभी थाने में एसओपी की प्रति भेजी गई है। इसके तहत किसी भी घर या परिसर की तलाशी लेने से पहले पुलिस टीम को खुद की तलाशी देनी होगी। इस प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करानी होगी। एसओपी में बताया गया है कि किसी भी घर या परिसर पर पहुंचते ही तलाशी से पूर्व वीडियोग्राफी कराई जाए। पहुंचने के साथ ही पुलिस अधिकारी को अपनी और टीम में शामिल सभी लोगों का परिचय देना है। गृहस्वामी को पुलिस टीम में शामिल लोगों की तलाशी का अवसर देना है। गृहस्वामी या वहां मौजूद लोग पुलिस टीम की तलाशी से इनकार करते हैं, फिर भी स्वतंत्र साक्षी...