मेरठ, जुलाई 30 -- कोतवाली क्षेत्र के लिसाड़ी चौराहे के पास शराब के नशे में एक युवक की घर की छत से गिरकर मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस मामले की जांच में जुटी है। लिसाड़ी गेट चौराहा निवासी नदीम अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहता था। परिजनों के मुताबिक देर रात नदीम शराब के नशे में घर लौटा। इसके बाद वह दूसरी मंजिल की छत पर सोने के लिए चला गया। रात करीब 2 बजे परिवार के लोगों ने नदीम के चिल्लाने की आवाज सुनी। परिजन जब घर के बाहर पहुंचे तो खून से लथपथ नदीम सड़क पर तड़प रहा था। यह देख परिवार के लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस आनन-फानन में घायल को लेकर जिला अस्पताल पहुंची, जहां चिकित्सकों ने 35 वर्षीय नदीम को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम...