हल्द्वानी, अगस्त 13 -- हल्द्वानी। भीमताल में घर की छत में खेल रही एक बच्ची को करंट लग गया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मामला संगुडी गांव का है। दिलशाद खान की छह वर्षीय बेटी अलीना मंगलवार को छत पर खेलने के लिए गई थी। इसी बीच उसे छत में पड़ी बिजली की तार से करंट लग गया। करंट लगते ही मासूम अचेत हो गई। परिजन उसे एसटीएच लेकर पहुंचे। बुधवार को उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...