अलीगढ़, मई 25 -- फोटो: 01, मृतक जसवीर का फाइल फोटो - टप्पल थाना क्षेत्र के गांव बाजौता में हुई घटना, पोस्टमार्टम में मौत का कारण आया हार्ट अटैक - जन्मदिन की पार्टी में कुछ लोगों से हुआ था विवाद, मारपीट व गला दबाकर हत्या का आरोप जट्टारी, संवाददाता। टप्पल थाना क्षेत्र के गांव बाजौता में रविवार सुबह एक युवक अपनी घर की छत पर मृत मिला। बीती रात गांव में जन्मदिन पार्टी के दौरान उसका कुछ लोगों से विवाद हुआ था। परिजनों ने उन्हीं लोगों पर मारपीट व गला दबाकर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक से मौत होना पाया गया। गांव बाजौता निवासी रंजीत सिंह के अनुसार शनिवार रात को गांव के सुनील व धर्मेंद्र उर्फ धरमू उनके 20 वर्षीय बेटे जसवीर उर्फ कालू को घर से बुलाकर ले गए थे। रास्त...