गिरडीह, अक्टूबर 31 -- पचम्बा/गिरिडीह हिटी। गिरिडीह के पचंबा थाना क्षेत्र के डंडियाडीह में छठी क्लास की एक नाबालिग़ छात्रा का शव उसके ही घर के छत के ऊपर रस्सी से फंदे पर झूलता हुआ संदिग्ध परिस्थिति में मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक नाबालिग छात्रा की पहचान छठी क्लास की छात्रा महजबी परवीन पिता मो. इलियास के रूप में की गई। बताया गया कि मो. इलियास का अपना घर तिसरी के चंदोरी में है और कुछ वर्ष पूर्व ही उन्होंने पचम्बा के डंडियाडीह में अपना नया मकान बनाया है। महजबी के पिता सऊदी में काम करते हैं और वह अपनी मां और बहन के साथ डंडियाडीह स्थित मकान में रहती थी। गुरुवार को महजबी की मां और बहन एक शादी की हल्दी रस्म में शामिल होने के लिए बगल के घर गई हुई थी। घर पर मजहबी अकेली थी और घर के बाहर ही खेल रही थी। खेलने के बाद वह घर पहुंची और जब ...