लखनऊ, नवम्बर 15 -- लखनऊ नगर निगम के जोन-4 क्षेत्र के भवन स्वामियों को घर के निकट गृहकर जमा करने का मौका मिल रहा है। निगम प्रशासन रविवार को गृहकर वसूली और कर निर्धारण के लिए पांच वृहद शिविर लगाएगा। ये शिविर सुबह 10 से सायं 3.00 बजे तक संचालित होंगे। जोन-4 की जोनल अधिकारी शिल्पा कुमारी के अनुसार, ये विशेष कैंप पांच स्थानों पर लगाए जाएंगे। ये शिविर पारिजात अपार्टमेंट, चिनहट द्वितीय वार्ड, सेक्टर-1 सुलभ आवास, खरगापुर सरसवां वार्ड, बेतवा अपार्टमेंट, गोमती नगर विस्तार, खरगापुर सरसवां वार्ड, ग्रीनवुड अपार्टमेंट, गोमती नगर विस्तार, खरगापुर सरसवां वार्ड, स्वप्नेश्वर महादेव मंदिर, गौरव विहार, चिनहट प्रथम वार्ड में लगाए जाएंगे। यहां गृहकर निर्धारण, संशोधन, कर जमा करने और रसीद प्राप्त करने जैसी सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...