हिन्दुस्तान ब्यूरो, जुलाई 15 -- 18 जुलाई को बिहार में मोतिहारी दौरे पर आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 7196 करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 40 हजार लाभार्थियों को 162 करोड़ खाते में हस्तांतरित करेंगे। 12 हजार लाभार्थियों का गृह प्रवेश होगा, जिनमें से पांच लाभार्थियों को पीएम घर की चाभी सौंपेंगे। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 61 हजार 500 स्वयं सहायता समूह को 400 करोड़ जारी किए जाएंगे। एनएच 319 के असनी से बामपाली तक चार लेन आरा बाइपास का पीएम शिलान्यास करेंगे। इस पर 138 करोड़ खर्च होंगे। एनएच 319 में ही 828 करोड़ से बने पररिया से मोहनियां चार लेन सड़क का उद्घाटन होगा। एनएच 333सी के सरवन से चकाई तक दो लेन पेव्ड शोल्डर का उद्घाटन होगा। 110 करोड़ से इसका निर्माण हुआ है। एनएच 31 के मनिया से लाभा तक ब...