अंबेडकर नगर, नवम्बर 2 -- जहांगीरगंज, संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के शहाबुद्दीनपुर गांव में एक युवक का शव रविवार को उसके दूसरे घर की चहारदीवारी में स्थित नीम के पेड़ से लटकता हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। थाना क्षेत्र जहांगीरगंज के शहाबुद्दीनपुर गांव निवासी अभिशेष (24) पुत्र रवींद्र का शव रविवार को सुबह उसके दूसरे घर की बाउंड्री में स्थित नीम के पेड़ से लटकता हुआ मिला। बताया जा रहा है कि युवक ने पारिवारिक कलह से आजिज आकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष अजय यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। बताया जाता है कि युवक घर पर...