मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 6 -- मुजफ्फरपुर। सदर थाना पुलिस ने घर की खिड़कियां और ग्रिल उखाड़ कर चोरी करने वाले चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के माड़ीपुर का किशन साह है। दारोगा दीपक कुमार को जानकारी मिली कि आरोपी घर पर है। देर रात छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। दारोगा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर किशन को चिह्नित किया गया। साकेतपुरी रोड नंबर-3 स्थित जयप्रकाश सिंह के किराये के मकान में मई महीने में खिड़की का ग्रिल उखाड़ कर चोरी हुई थी, जिसमें उसकी संलिप्तता मिली थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...