मुजफ्फरपुर, मई 17 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के नया टोला स्थित नोटरी स्व. शिवेंद्र प्रसाद के मकान की ऊपरी मंजिल में शुक्रवार की देर रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। किराएदार राहुल कुमार के फ्लैट में लगी थी। देखते-देखते आग बेडरूम और किचन तक पहुंच गयी। आग से किचन में रखा छोटा गैस सिलेंडर फटने की आवाज से आसपास के लोग सहम गए। बताते हैं कि उक्त मकान में पीजी हॉस्टल भी संचालित होता है। आग लगने की सूचना के बाद लड़कियां घबरा गयी। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें मकान के बाहर निकाला गया। घटना के बाद करीब डेढ़ घंटे से अधिक मोहल्ले में अफरातफरी मची रही। पांच दमकल से आग पर पाया गया काबू: स्थानीय लोगों ने बताया कि शाम साढ़े सात बजे फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई पर फायर ब्रिगेड की टीम सवा आठ बजे मौके पर पहुंची। करीब 45 ...