नई दिल्ली, मई 1 -- डस्टबिन यानी कूड़ेदान तो हम सभी के घरों में होता है। घर का सारा कूड़ा-करकट उसी में जाता है। लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि आपका कूड़ेदान सही जगह रखा भी है या नहीं? अब ये सुनने में आपको शायद उतनी गंभीर बात ना लगे लेकिन इसपर ध्यान देना बहुत जरूरी है। दरअसल वास्तु और नॉर्मल घर की साफ-सफाई को ही ध्यान में रखकर बात की जाए, तो डस्टबिन रखने का भी एक प्रॉपर प्लेस होना जरूरी है। अगर आप कहीं भी डस्टबिन रख देते हैं, तो ये आपके घर को गंदा दिखाने और वास्तु के मुताबिक घर में नेगेटिविटी अट्रैक्ट करने का काम करता है। तो चलिए आज जानते हैं कहां-कहां डस्टबिन नहीं रखना चाहिए और साथ ही जानेंगे इसे रखने की सही जगह भी।कहीं आपने भी तो नहीं रखी रसोई में कचड़े की बाल्टी? कभी छिलके तो दूध या सब्जियों के पैकेट, रसोई में ऐसा ढेर सारा कचरा रोजाना नि...