भागलपुर, अगस्त 3 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। सैंडिस कंपाउंड से सुबह 7 बजे मॉर्निग वॉक करके बाहर निकल रही मुंदीचक निवासी आशा देवी महिला से साधु के वेश में दो ठगों ने तीन लाख रुपये के अधिक मूल्य के सोने का आभूषण लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर इशाकचक थाना की पुलिस पहुंची। आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। लेकिन ठगों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। पीड़ित महिला ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। इस संदर्भ में इशाकचक थानाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला ने ठगी को लेकर लिखित आवेदन दिया है। मामले की जांच की जा रही है। घटना स्थल पर लगा दो सीसीटीवी खराब रहने के कारण आरापियों का फुटेज नहीं मिल सका है। नाती का तबीयत खराब होने का दिया झांसा पीड़ित महिला आशा देवी ने बताया कि जब वह वॉक करके बाहर निकली तो उनके ...