मैनपुरी, नवम्बर 11 -- थाना पुलिस द्वारा चलाया जा रहा ऑपरेशन मुस्कान आए दिन मुस्कान लौटाने का काम कर रहा है। मंगलवार को पुलिस ने खोए हुए बालक को एक घंटे में खोजकर परिजनों से मिलाने का काम किया। मंगलवार दोपहर जैन मंदिर वाली गली में एक 5 वर्षीय बालक रोते हुए समाजसेवी महेश चंद्र को मिला। पहले तो महेश ने खुद परिजनों की तलाश की, जब परिजन नहीं मिले तो उन्होंने पुलिस को जानकारी दी। थाना पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए मात्र एक घंटे में बालक के परिजनों का पता लगा लिया। जानकारी हुई कि बालक का नाम आयुष है और वह मोहल्ला शिवनगर निवासी सुरेश शर्मा के यहां शादी समारोह में आया था। जो रास्ता भूल जाने के कारण भटक गया था। पुलिस ने बालक के नाना सुरेश शर्मा व मा पूजा को थाना बुलाकर सुपुर्द कर दिया। बालक के मिलने पर मां के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई और उन्होंने...