सासाराम, मई 30 -- बिक्रमगंज, निज संवाददाता। बिक्रमगंज वासियों के लिए ऐतिहासिक रहा। एक ओर जहां पीएम मोदी ने सौगादो की झड़ी लगा दी। वहीं दूसरी तरफ महिलाएं अपनी रसोई को छोड़ खेत-खलिहान के रास्ते पीएम को देखने सभा स्थल पहुंची। इस दौरान मोरौना, दुर्गाडीह, मठिया आदि कईं जगहों की महिलाओं ने बताया कि किचेन का कार्य तो रोज रोज करना ही है। आज सबसे पहले मोदी जी को देखना है। इसके बाद दोपहर को रसोई में चूल्हा जलेगा। नाश्ता के लिए रात में ही अधिक रोटी पका लिए थे। सभा स्थल से करीब तीन-चार किलोमीटर पैदल चलकर काफी संख्या में महिलाओं का झुंड आते दिखाई दिया। तीखी धूप के कारण युवतियां माथे व चेहरा को स्टॉल ढंक ली थी। जिसके चलते धूप का असर कम रहा। सभा स्थल पर जब पीएम व सीएम ने महिलाओं की ख्याति का बखान किया तो महिलाओं को खुशी का ठिकाना नही रहा। वे सभा से ही मोद...