नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- आपके घर का बीच का स्थान ब्रह्मस्थान कहलाता है। इस स्थान पर गड्ढा,पानी व गंदगी न हो, इस बात का ध्यान रखना चाहिए। वास्तु में इस स्थान का खास महत्व है। ईशान कोण की ही भांति इस स्थान को भी सदैव साफ-सुथरा व हल्का रखना चाहिएस मतलब इस स्थान में गंदगी और भारी चीज ना रखें, अगर रखते हैं, तो यह बड़ा वास्तु दोष है। इस जगह में आपके घर में ना बहुत ऊंचा हो और ना ही गड्ढा या बैठा हुआ हो। जितना हो सके इस स्थान को खाली रखें। अगर आप घर के ब्रह्मस्थान में सोफे रखते हैं, तो वास्तु के अनुसार यह सही नहीं। इस जगह झाड़ू,पौंछा आदि चीजों को बिल्कुल न रखें। ब्रह्मस्थान पर किसी भी अग्नि से जुड़ा काम नहीं करें,क्योंकि ऐसा करने से परिवार के सदस्यों में मन-मुटाव हो जाता है। ब्रह्मस्थान में जूठन भी नहीं डालनी चाहिए। यह भी पढ़ें- Vastu Tips: अग्नि ...