नई दिल्ली, जनवरी 27 -- बालों की समस्या से आजकल हर कोई परेशान है। बालों का टूटना, झड़ना, असमय सफेदी, कमजोर, दोमुंहे, ड्राई होना आम हो चुका है और इसके लिए लोग महंगे शैंपू-तेल पर खर्चा भी करते हैं। अब ऐसे कई हेयर प्रोडक्ट्स आ चुके हैं, जो बालों के लिए हेल्दी है। लेकिन ये प्रोडक्ट्स फायदे के साथ कुछ नुकसान भी पहुंचाते हैं। बालों को अगर आप नेचुरल तरीके से उगाना चाहती हैं, तो मशहूर शेफ पूनम देवनानी का असरदार हेयर टोनर बनाकर लगाएं। पूनम देवनानी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर बाल उगाने के लिए चावल के पानी में कुछ चीजें मिलाकर बनाने का पूरा तरीका बताया है। उनका कहना है इस टोनर से 100 प्रतिशत बाल उगने लगेंगे।टोनर के लिए सामग्री राइस टोनर बनाने के लिए आपको चाहिए- चावल, मेथी दाना, लौंग, कलौंजी, करी पत्ता, रोजमेरी की पत्तियां, पानी।बनाने का तरीका चावल के ...