मैनपुरी, दिसम्बर 2 -- थाना क्षेत्र के ग्राम ढकपुरा नगरिया में गांव के बाहर मकान बनाकर दबंग ने घर का गंदा पानी सड़क पर छोड़ दिया है। जिससे आवागमन में लोगों को परेशानी हो रही है। शिकायत करने पर आरोपी धमकी देता है। दर्जनभर ग्रामीणों ने थाने जाकर पुलिस को शिकायती पत्र दिया तो पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना क्षेत्र के ग्राम ढकपुरा नगरिया निवासी धर्मेंद्र पुत्र सियाराम, शिवम पुत्र बलवीर, आदेश, अशोक पुत्रगण सत्यप्रकाश, मनोज पुत्र हरिश्चंद्र, रवि, बादल पुत्रगण सूबेदार, मुरलीधर पुत्र विजयलाल, शिवशंकर पुत्र मौजीराम, मौजीराम पुत्र धारा सिंह, जयेश पुत्र वेदराम, मोहन पुत्र अनोखेलाल, राहुल पुत्र चेतराम, शिवराज पुत्र खुशीराम, विनोद पुत्र सत्यराम, होरीलाल पुत्र खुशीराम ने शिकायत की कि गांववासी सरमन पुत्र छोटेलाल का घर गांव के बाहर म...