गिरडीह, मई 24 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। धनवार प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत घोड़थम्बा ओपी के नयकाडीह गांव में पीसीसी रोड अब सड़क कम, जलजमाव से तालाब का रूप ले लिया है। जिससे ना सिर्फ राहगीरों को परेशानी हो रही है बल्कि स्थानीय लोग भी जल जमाव और कीचड़ भरी गंदगी से बीमार हो रहे हैं। लोगों की मानें तो इसके पीछे दशकों पुरानी जल निकासी बंद कर पानी को गली में छोड़ दिया जाना कारण है। जिससे गांव के 800 से अधिक लोग इस गंभीर समस्या से त्रस्त हैं। ग्रामीणों की मानें तो पहले जिस रास्ते से बारिश और घरेलू पानी की निकासी होती थी, उसे कुछ प्रभावशाली लोगों द्वारा जबरन बंद कर दिया गया है। नतीजा-सड़क पर पानी ठहरने लगा है। फलस्वरुप मच्छरों का प्रकोप चरम पर है और संक्रमण फैलने का खतरा सिर पर मंडरा रहा है। लोगों की मानें तो पहले से ही संकरे इस पीसीसी सड़क पर जल-जमाव ने ...