नोएडा, सितम्बर 30 -- घरेलू सहायक ने रविवार की रात अपने तीन साथियों के साथ मिलकर सेक्टर-39 के जी ब्लॉक में रहने वाले सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी के घर से लाखों रुपये के गहने और नगदी चोरी कर ली और फरार हो गया। अधिकारी के चालक ने आरोपियों के खिलाफ सेक्टर-39 थाने में नामजद केस दर्ज कराया है। घटना के समय आईएएस अधिकारी अपनी पत्नी समेत लखनऊ गए थे। पुलिस ने बताया कि रिटायर्ड आईएएस अधिकारी और नोएडा प्राधिकरण के पूर्व मुख्य कार्यपालक अधिकारी देवदत्त शर्मा के सेक्टर-39 स्थित घर में प्रकाश बहादुर नामक नेपाली युवक दो महीने से काम कर रहा था। रविवार की रात घरेलू सहायक प्रकाश ने अपने साथियों को घर पर बुलाया। वे एक मारुति कार से आए। चोरों ने घर के अंदर रखे लॉकर और अलमारी का लॉक तोड़ा। वहां रखे लाखों रुपये के गहने, नगदी और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। आरोपी...