संवाददाता, अगस्त 11 -- यूपी के महाराजगंज में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। यहां शहर के एक मोहल्ले में धड़ल्ले से देह व्यापार चल रहा था। बाहर से भी लड़कियां और महिलाएं आती थीं। शिकायतों और सूचनाओं के आधार पर रविवार की रात पुलिस ने अचानक छापेमारी की कार्रवाई की। मौके पर पहुंची पुलिस घर के अंदर का नजारा देखकर दंग रह गई। पुलिस को देखते ही वहां भी अफरातफरी मच गई। हर कोई अपना चेहरा छिपाने और बच निकलने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने मौके से तीन महिलाओं और दो युवकों को हिरासत में लिया है। पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर सेक्स रैकेट का पूरा सच सामने लाने और इससे जुड़े लोगों को बेनकाब करने की कोशिश की जा रही है। इसके साथ ही पुलिस ने विधिक कार्यवाही भी शुरू कर दी है। पुलिस को पास-पड़ोस के लोगों से देह व्यापार के इस अड्डे के बारे में जानकारी मिली थी। लोगो...