अंबेडकर नगर, अगस्त 6 -- भीटी, संवाददाता। अहिरौली थाना क्षेत्र के अशरफपुर बरवां बाजार में चोरों ने घर का दरवाजा तोड़कर 50 हजार नकदी समेत हजारों रुपये मूल्य के जेवरात पार कर दिया। पीड़ित ने अहिरौली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा पंजीकृत करने की मांग की है। अशरफपुर बरवा निवासी राम सुमेर गुप्ता पुत्र स्वर्गीय राम देव ने अहिरौली पुलिस को प्रार्थना पत्र देखकर बताया है कि प्रतिदिन की तरह वह पत्नी तथा बच्चों के साथ अपनी दुकान पर चला गया था। रात करीब नौ बजे दुकान बंद कर जब पत्नी व बच्चों के साथ घर आया तो घर के दरवाजे का एक पल्ला टूटा हुआ था। अन्दर जाकर देखा तो 50 हजार रुपये नकद के अलावा चांदी का एक हाफ कमरबंद, एक जोड़ी झुमका सोने का, एक जोड़ी पायल चांदी का गायब था। यह देख समूचा परिवार सन्न रह गया। अहिरौली थाना प्रभारी सुनील कुमार पांडेय ने बताया ...