बदायूं, जुलाई 31 -- बदायूं, प्रमुख संवाददाता। बिना फरियादी मुकदमा दर्ज करने सहित अन्य मामलों में चर्चाओं में रहने वाली वजीरगंज पुलिस पर घर से छात्र को गायब करने का आरोप लगा है। यह आरोप किसी और ने नहीं बल्कि छात्र के पिता ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज की शिकायत में लगाया। कहा, घर का दरवाजा तोड़कर पुलिस उसके बेटे को ले गई और उसे गायब कर दिया। आशंका जताई, छात्र पर मादक पदार्थ दर्शाकर फर्जी मुकदमा दर्ज कर सकती है। वजीरगंज हाल सैदपुर निवासी अहमद मियां ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर की शिकायत में कहा, 29 जुलाई की दोपहर पुलिस ने उसके घर का दरवाजा तोड़कर उसके बेटे फारूख को उठा ले गई। फिर थाने से गायब कर दिया। कहा, आशंका है पुलिस कहीं उसकी हत्या न कर दे या झूठे मुकदमे में न फंसा दे। शिकायत में कहा, पुलिस उसके बेटे के ऊपर मादक पदार्थ की तस्करी का आरोप लग...