देवघर, नवम्बर 19 -- जसीडीह,प्रतिनिधि। जसीडीह थाना क्षेत्र के सिमरिया मुहल्ला में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। पीड़िता पूनम देवी ने थाना में आवेदन देकर मामले की जांच एवं कार्रवाई की मांग की है। बताया गया कि सोमवार की रात खाना खाने के बाद परिवार के सभी सदस्य अपने-अपने कमरे में सो गए थे। इसी बीच देर रात चोरों ने घर के मुख्य दरवाजे को तोड़कर एक कमरे में प्रवेश किया। पीड़िता के अनुसार चोरों ने अलमारी में रखे सोने का चन्द्रहार, मंगलसूत्र, कंगन, मंगटीका, नथिया, पायल समेत अन्य कीमती सामानों पर हाथ साफ कर दिया। सुबह घटना की जानकारी मिलने पर परिवार में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने संबंधित घटना को लेकर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...