मुजफ्फरपुर, सितम्बर 17 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर में अपराधियों का दुस्साहस लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार की रात अघोरिया बाजार के प्रोफेसर कॉलोनी में बाइक सवार अपराधियों ने महिला बैंककर्मी को निशाना बनाया। महिला अपने घर के दरवाजे का ताला खोल रही थी, तभी झपटमारों ने गले से सोने की चेन झपट ली। इस दौरान महिला मौसम कुमारी गिरकर जख्मी हो गईं। मौसम और उनके पति सुमन कुमार दोन अलग-अलग बैंकों में कार्यरत हैं। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही काजी मोहम्मदपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। कुछ देर बाद सिटी एसपी कोटा किरण कुमार और एसडीपीओ नगर वन सुरेश कुमार भी पहुंचे। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें अपराधियों की गतिविधि साफ दिखी। फुटेज के अनुसार दो शातिर बाइक से महिला का पीछा करते हुए गली तक पहुंचे...