नई दिल्ली, नवम्बर 1 -- राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बढ़े प्रदूषण की वजह से दिल्ली और आसपास के शहरों की हवा इन दिनों बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई है और यहां रहने वाले लोग इसी जहरीली हवा में सांस लेने के लिए मजबूर हो रहे हैं। इसी बीच शनिवार को NCR के गाजियाबाद में रहने वाले एक शख्स ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया जिसने लोगों की चिंता को और बढ़ा दिया। इस वीडियो के जरिए उसने बताया कि शहर की हवा किस हद तक प्रदूषित हो चुकी है। वीडियो में उसने बताया कि जब तक उसके घर का दरवाजा बंद है, तब तक उसके घर पर लगे एयर प्यूरीफायर के डिस्प्ले पर वायु गुणवत्ता का स्तर 97 दिखाई देता है, लेकिन जैसे ही वह घर के दरवाजे को खोल देता है तो चंद सेकेंड्स के बाद ही डिस्प्ले पर एक्यूआई का स्तर बढ़कर 500 के पार पहुंच जाता है।'यहां जीवन नर्क बना और सरकार चुना...