हाजीपुर, अगस्त 20 -- महुआ । एक संवाददाता घर का दरवाजा और दीवार तोड़कर चोर घुस गए और पेटी बक्सा आलमीरा को तोड़कर नगदी व गहने चोरी कर ले गए। यह घटना मंगलवार की रात महुआ थाने के हरपुर बेलवा गांव में घटी। बुधवार की सुबह जब घर के लोग जगे और दरवाजा दीवाल टूटा देखा तो सन्न रह गए। चोरी उक्त गांव निवासी संजय कुमार सिंह के घर में हुई। भुक्तभोगी द्वारा थाने को आवेदन देकर घटना की सूचना दी गई है। बताया गया कि वे दरवाजे पर सोए थे। सुबह जगे तो घर में सामान बिखरा था। चोर घर में घुसकर पेटी, बक्सा और आलमीरा को उठाकर पीछे ले गए। उसे तोड़कर 6 हजार रुपए के अलावा सोना चांदी के गहने, कागजात, बर्तन और अन्य सामान चोरी कर ली। घटना की सूचना उन्होंने पंचायत के मुखिया को दी। बाद में पुलिस भी पहुंची और घटना की तहकीकात की। महुआ - 03 - महुआ के हरपुर बेलवा गांव में चोरी ...