मोतिहारी, दिसम्बर 2 -- हरसिद्धि, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के हसुआहां मानिकपुर पंचायत के वार्ड नम्बर एक स्थित हसुआहां गांव में सोमवार की रात्रि हृदया सिंह के घर से आभूषण सहित नौ लाख रुपये की चोरी की घटना हुई है। चोरों ने उनके पक्का मकान के मेन गेट पर लगे लोहे के ग्रिल का ताला तोड़ अंदर घर मे प्रवेश कर गए और बारी बारी से तीन कमरों का ताला और अलमीरा तोड़ रुपये की चोरी कर ली। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस की 112 की टीम व थानाध्यक्ष सर्वेन्द्र कुमार सिन्हा ने घटना स्थल की जांच की। गृहस्वामी हृदया सिंह सपरिवार भिलाई रहकर नौकरी करते हैं। इनकी पतोहू दिव्या सिंह घर पर अकेली रहती हैं। वह भी अपने मैके जगापाकड़ गई थीं। घर में कोई नहीं था। चोरों ने इसका फायदा उठाकर घटना को अंजाम दिया। दिव्या सिंह पति रौशन कुमार सिंह ने हरसिद्धि थाने में आवेदन दिया है। ज...