देवघर, जुलाई 11 -- सारठ। सारठ थाना क्षेत्र में चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है। बीती रात थाना क्षेत्र के पिंडारी गांव निवासी शाहिदा बीबी पति मुस्तफा शेख के घर का ताला तोड़कर हजारों की नकदी व जेवरात की चोरी कर ली गई। इस बाबत पीड़िता ने बताया कि बुधवार को वह अपने रिश्तेदार के घर दुबराजपुर गई थी। उसी दौरान घर को सुनसान पाकर अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर लगभग एक लाख से अधिक नकदी समेत हजारों के चांदी का जेवरात चोरी कर लिया। गुरुवार को वापस आने पर घर का ताला टूटा व अंदर में सारा सामान बिखरा देख कर घरवालों का होश उड़ गया। पीड़िता ने बताया की उन्हें अबुवा आवास मिला है, जिसकी राशि निकासी कर व घर बनाने के लिए रखी जमा पूंजी समेत दो लाख रुपए घर में रखा था। जो अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया। जिससे पीड़िता के समक्ष घर बनाने की विकट समस्या उ...