मोतिहारी, नवम्बर 28 -- हरसिद्धि, एक संवाददाता। हरसिद्धि थाना क्षेत्र के कनछेदवा पंचायत के वार्ड नम्बर चार उत्तरी कंछेदवा में चोरों ने गुरुवार की रात्रि दो घरों का ताला तोड़ एक बाइक सहित करीब पांच लाख रुपये की संपत्ति चुरा ली। चोरों ने पहले गौतम सिंह के घर का ताला तोड़ घटना को अंजाम दिया। फिर सटे उनके छोटे भाई दिलीप सिंह के घर का ग्रिल तोड़ उनके घर चोरी की। सूचना मिलने पर हरसिद्धि थाने की 112 की पुलिस घटना स्थल पहुंच मामले की जांच की है। ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार की रात थोड़ी दूर हटकर बगल के घर में मांगलिक कार्य हो रहा था। गौतम सिंह मुम्बई नौकरी कर रहे अपने पुत्र केशव सिंह के पास इलाज कराने गए थे। वहीं उनके सगे भाई दिलीप सिंह सपरिवार मोतिहारी रहते हैं। दोनों घरों का ताला बंद था। मौके का फायदा उठाकर चोरों ने गौतम सिंह के घर का ताला तोड़ अलमी...