सिद्धार्थ, अगस्त 17 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। सिद्धार्थनगर थाने से महज चंद कंदम की दूरी पर शहर के सिविल लाइंस मोहल्ले के एक घर को चोरों ने निशाना बनाया। चोरों ने घर के दरवाजे में लगा ताला तोड़ अंदर घुस गए और 50 हजार रुपये नगदी, सोने-चांदी के लाखों के जेवरात लेकर फरार हो गए। चोरी के समय पीड़ित परिवार अपने पैतृक गांव गया हुआ था। स्वतंत्रता दिवस के दिन शाम को घर आए परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर चोरी की घटना का खुलासा करने की मांग की है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। शहर के सिविल लाइंस मोहल्ला निवासी मधुर श्याम त्रिपाठी पुत्र बलराम त्रिपाठी 13 अगस्त की शाम घर में ताला लगाकर पूरे परिवार के साथ पैतृक गांव सरोथर कठौतिया थाना त्रिलोकपुर पूजा के लिए चले गए थे। 15 अगस्त की शाम वापस आए तो देखा कि दरवाजा का ताला टूट...