गिरडीह, सितम्बर 21 -- बेंगाबाद। ग्राम पंचायत छोटकी खरगडीहा में शुक्रवार की देर रात बदमाशों ने दीपक कुमार राणा के घर का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात सहित लगभग 2 लाख रुपए मूल्य की संपति चोरी कर ली। सुबह में गृहस्वामी को इस घटना की जानकारी हुई। तब बेंगाबाद थाना में आवेदन देकर भुक्तभोगी ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी है। सूचना मिलने पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। थाना में दिए गए आवेदन में उल्लेख किया गया है कि शुक्रवार रात को खाना खाकर परिवार के सदस्य सो गए थे। सुबह नींद खुलने पर घर के दरवाजे की कुंडी टूटी हुई मिली और आलमीरा एवं बक्सा का ताला टूटा हुआ था। जहां तहां सामान बिखरे पड़े थे। कहा कि आलमीरा और बक्सा में रखे कांसा, पीतल के बर्तन के अलावा सोने का एक लॉकेट, एक बलिया, एक झुमका, चांदी के पायल, चांदी की सिकड़ी, लॉकेट के अलाव...