हाथरस, नवम्बर 25 -- घर का ताला तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण पार कर ले गए चोर घर का ताला तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण पार कर ले गए चोर - कोतवाली सदर इलाके नेहरोई स्थित मकान को चोरों ने बनाया निशाना - तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज पर पुलिस मामले की जांच में जुटी हाथरस। कोतवाली सदर के नहरोई में बंद मकान का ताला तोड़ कर चोर नगदी व आभूषण पार कर ले गए। कोतवाली सदर इलाके के नहरोई निवासी योगेश सारास्वत 22 नवंबर 2025 को में अपने परिवार के साथ रिश्तेदार की शादी में राया गए हुए थे। । इसी दौरान बदमाशों ने घर का ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। दूसरे दिन सुबह करीब 8 बजे सुबह तेहरे भाई रोहित कुमार ने फोन कर योगेश को घर में चोरी की सूचना दी। चोर सोने चांदी के आभूषण पार कर ले गए। यहां से बदमाश नगदी भी ले गए हैं। तहरीर के आधाार पर चोरी का मुकदमा दर्ज क...