सिमडेगा, जनवरी 20 -- कोलेबिरा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के भंवर पहाड़ रोड निवासी विभूति प्रसाद के बंद घर से अज्ञात चोरों ने सोमवार की रात चोरी की घटना को अंजाम दिया। बताया गया कि चोरो ने घर से 1, 85000 रुपया नगद एवं लगभग 7 लाख की जेवर की चोरी कर ली। बताया गया कि विभूति प्रसाद अपने भाई बीरु कुमार के साथ दो दिन पहले बाहर गए थे। बताया गया कि घर में ताला लगा हुआ था। जिसका फायदा उठाकर चोरों ने घटना को अंजाम दिया। मंगलवार की सुबह विभूति जब घर लौटे तो देखा कि घर मुख्य द्वार के ग्रिल का ताला टूटा हुआ है। घर के अंदर देखा तो सभी समान बिखरे पड़े है। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना के आलोक में पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...