गुड़गांव, जून 15 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। मध्यप्रदेश स्थित ओमकारेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए गए परिवार के घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये कीमत के सोने के जेवर समेत नकदी, लेपटॉप और अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया। थाना न्यू कॉलोनी में इस सिलसिले में मामला दर्ज हुआ है। बलदेव नगर की गली नंबर 12 के मकान नंबर 843 निवासी योगेश सलूजा ने पुलिस को बताया कि 10 जून की शाम छह बजे वह अपने परिवार के साथ मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित ओमकारेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए गया था। उसने बताया कि उसके पास उसके मामा की बेटी पूनम की कॉल आई। उसने बताया कि उसके घर के मुख्य गेट पर लगा ताला टूटा हुआ है। सारा सामान बिखरा हुआ है। जानकारी मिलने के बाद वह टैक्सी बुक करके 14 जून को घर लौटे। उन्होंने पाया कि उसके घर की अल्मारी का ताला टूटा हुआ था। उसमें र...