रांची, अगस्त 25 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। हिनू शुक्ला कॉलोनी के रहने वाले मिलन कुमार के घर का दरवाजा तोड़कर चोरों ने नगदी समेत करीब 50 हजार रुपए के जेवरात चुरा लिए। इस संबंध में मिलन ने डोरंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस को बताया कि वह शनिवार को कुछ जरूरी काम से घर से बाहर निकले थे। कुछ देर बाद जब वह लौटे तो देखा कि उनके घर का दरवाजा खुला हुआ है। अलमीरा में रखे सात हजार नगदी के अलावा सोने की दो अंगूठी और चांदी के पायल गायब थे। सीसीटीवी कैमरा देखा कि एक महिला बच्चे के साथ उनके घर से निकली थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...