मुंगेर, नवम्बर 30 -- असरगंज, निज संवाददाता। असरगंज थाना क्षेत्र के सरस्वती स्थान मोहल्ले में अज्ञात चोरों ने एक बंद घर का ताला तोड़कर करीब दो लाख रुपये मूल्य के आभूषण चोरी कर लिए। मामले को लेकर पीड़िता सावित्री देवी, पति शिव भगत, ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि, घर में रखे सोने और चांदी के जेवरात चोरी कर लिए गए हैं। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम विभिन्न कोणों से घटना की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...